Skip to main content

मोदी सरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

मोदी सरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए तरीका


digital india




कौन नहीं चाहते कि वह एक्स्ट्रा पैसे कमाए जाये| इसके लिए ऑनलाइन से एक्स्ट्रा पैसे कमाने के सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है जहां से आप अच्छे खा से पैसे कमा सकते हैं| इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जरिये के बारे में बताने वाले हैं लेकिन इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए| आपको जानकर हैरानी होगी कि आप जैसे लोगों को सरकार घर बैठे ऑनलाइन कमाने का मौका दे रही है और आप सरकार के लिए डाटा एंट्री जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ?

वैसे आप मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन डिजिटाइज इंडिया के बारे में कम लोग जानते होंगे| इसका फायदा कैसे उठाया जाए इसकी जानकारी भी बहुत कम ही लोगो को पता है तो आपको बता दे कि सरकार ने एक कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत आप हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं| इसलिए लिए आपके लिए लैपटॉप, इंटरनेट और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए|

दरअसल, सरकार को इस कैंपेन के जरिए पुरानी फाइलों का डिजिटलीकरण करना चाहती है और इसके लिए सरकार लोगों को पैसे दे रही है| इसलिए अगर आप भी सरकार की मदद करना चाहते हैं तो https://digitizeindia.gov.in/ पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें|

रजिस्ट्रेशन में आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ई-मेल आईडी समेत कई जानकारी देनी होगी| इसके बाद आप डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते हैं| अब सवाल यह है कि आपकी कमाई का पैसा कहां मिलेगा तो इसके लिए आपको आधार कार्ड से लिंक अकाउंट का लिंक देना होगा। इसी खाते में पैसे आएंगे|

सरकार के इस कैंपेन के तहत आपको फाइल्स इमेज फॉर्मेट में मिलेंगे, जिन्हें आपको टेक्स्ट और कॉलम में तैयार करना होगा| इसमें आपको टाइपिंग की जरूरत पड़ेगी और जो आपको जानना जरूरी है कि फाइल्स की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए आपके सामने एक-एक शब्द आएंगे|

इस काम के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम करके पैसे कमा सकते हैं| एक रिवॉर्ड प्वाइंट 2 पैसे के बराबर होता है| वहीं प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए आपको खाते में मिनिमम 2,500 रिवॉर्ड प्वाइंट होने चाहिए|

JIO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने फिर शुरू किया सेलिब्रेशन पैक


Image result for jio image


दोस्तों, अगर आप जिओ यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है| जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए जिओ सेलिब्रेशन पैक लाया है, जिसके जिओ यूजर्स को फ्री में डाटा पैक उपलब्ध कराया जा रहा है| आपको बता दें कि इसकी खास बात यह है कि जिओ सेलिब्रेशन पैक में मिल रहे फ्री डाटा का इस्तेमाल पहले होगा तब आप अपने वर्तमान डाटा को खर्च कर पाएंगे|

आपको बताना चाहेंगे कि जिओ सेलिब्रेशन पैक में आपको 5 दिनों के लिए 2 GB रोज दिया जाता है| कई जिओ यूजर्स ऐसे हैं, जो इस जिओ सेलिब्रेशन पैक के डाटा का इस्तेमाल कर भी रहे हैं| आपको बता दें कि यह जिओ सेलिब्रेशन पैक मुझे भी 5 दिनों के लिए रोज 5 GB मिल रहा है, जिसे इस्तेमाल हम कर रहे हैं क्योंकि मैं भी आपकी तरह जिओ का ही ग्राहक हूँ|

दाहरण के तौर पर, यदि आप 399 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है तो ऐसे में जियो सेलिब्रेशन पैक के जरिए आप एक दिन में 3.5 जीबी (1.5 जीबी+ 2 जीबी अतिरिक्त) डेटा तक इस्तेमाल कर सकते हैं| मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने 24 जनवरी से 29 जनवरी के बीच अपने अलग-अलग यूजर्स को मुफ्त डेटा जारी किया है|




Comments

Popular posts from this blog

Top Technology Trends for 2019 and the Jobs They’ll Create

Top Technology Trends for 2019 and the Jobs They’ll Create  Technology Trends Technology is now evolving at such a rapid pace that annual predictions of trends can seem out-of-date before they even go live as a published blog post or article. As technology evolves, it enables even faster change and progress, causing the acceleration of the rate of change, until eventually, it will become exponential. Technology-based careers don’t change at that same speed, but they do evolve, and the savvy IT professional recognizes that his or her role will not stay the same. The IT worker of the 21st century will constantly be learning, out of necessity if not desire. What does this mean for you? It means staying current with technology trends. And it means keeping your eyes on the future, to know which skills you’ll need to know and what types of jobs you want to be qualified to do. Here are eight technology trends you should watch for in 2019, and some of the jobs that will ...

KNOW THE BENEFITS OF FINO PAYMENT BANK ACCOUNT OPENING

FINO BHAVISHAY SAVING BANK ACCOUT        OPENING FOR   children from 10 to 17 years of age                                   Features & Benefits Zero balance savings account exclusively for children from 10 to 17 years of age Initial Funding: Rs. 349 (Including GST) Rate of Interest: 2.75% p.a. on EOD balance paid quarterly Aadhaar seeding facility to avail scholarship subsidy and other benefits directly in account Free cash deposit limit upto Rs 25,000 per month; thereafter 0.5% of transaction amount, min Rs 5 Free cash withdrawal at Fino branches Free SMS alerts Mobile Banking access to conveniently manage the account, anywhere and anytime

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स By  Prabhat Khabar | Updated Date: Aug 28 2019 8:07AM अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है. नेविगेशन सिस्टम :  एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस लाइन की मदद से आप होम पर और दोनों तरफ जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं एवं मल्टीटास्किंग मेनू को प्रदर्शित करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप और होल्ड कर सकते हैं.  प्राइवेसी परमिशन :  यूजर्स की निजता को लेकर गूगल पहले से काफी सतर्क हो गया है. उसका मानना है कि निजता एंड्रॉयड का अनिवार्य हिस्सा है. इसी कारण यह उन तरीकों को बदल रहा है, जिससे एप्लीकेशन और सेवाओं की पहुंच निजी जानकारी तक हो सकती है. उदाहरण के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जब यह लोकेशन तक पहुंचने के लिए आपसे कहता है, तो आपके पास इसके लिए केवल अनुमति देने का विकल्प होता है. लेकिन अब 'परमिशन यूजेज'...