Skip to main content

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स
अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है.
नेविगेशन सिस्टम : एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस लाइन की मदद से आप होम पर और दोनों तरफ जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं एवं मल्टीटास्किंग मेनू को प्रदर्शित करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप और होल्ड कर सकते हैं. 
प्राइवेसी परमिशन : यूजर्स की निजता को लेकर गूगल पहले से काफी सतर्क हो गया है. उसका मानना है कि निजता एंड्रॉयड का अनिवार्य हिस्सा है. इसी कारण यह उन तरीकों को बदल रहा है, जिससे एप्लीकेशन और सेवाओं की पहुंच निजी जानकारी तक हो सकती है. उदाहरण के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जब यह लोकेशन तक पहुंचने के लिए आपसे कहता है, तो आपके पास इसके लिए केवल अनुमति देने का विकल्प होता है. लेकिन अब 'परमिशन यूजेज' पेज में पूरी तरह बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव के पूर्ण होने के बाद यूजर्स जिस एप को एक्सेस देना चाहेंगे, सिर्फ उसे ही अब उन्हें एक्सेस की अनुमति देनी होगी.

स्क्रीन रिकॉर्डिंग : एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर रहा है. इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको डेवलपर सेटिंग्स में जाना होगा.
 
नेटिव डेस्कटॉप मोड : एंड्रॉयड 10 भी सैमसंग डेक्स की तरह अब नेटिव डेस्कटॉप मोड फीचर से लैस होगा. इस फीचर के साथ जब आप अपने फोन को एक्सटर्नल मॉनिटर से जोड़ेंगे, तो आपका फोन डेस्कटॉप मोड में बदल जायेगा.  इसके बाद आप अपने फोन में एप्स को खोलने और उसे कहीं भी मूव करने के लिए फ्रीफॉर्म मल्टी विंडोज काे ओपन पायेंगे.
 
थीमिंग ऑप्शन : गूगल अब एंड्रॉयड यूआइ एसेंट के नीले रंग की डिफॉल्ट सेटिंग में बदलाव करने जा रहा है. हालिया अपडेट के मुताबिक, अब इस एसेंट कलर को नीले, काले, हरे, जामुनी, सिनामॉन, ओशन स्पेस और ऑर्किड रंगों में देखा जा सकता है. रंगों को लेकर यह बदलाव अंतिम नहीं हैं.
 
इन सभी फीचर के अलावा, गूगल सिस्टम-वाइड डार्क मोड, इंप्रूव्ड शेयरिंग मेनू और सपोर्ट फॉर फोल्डेबल फोन जैसे फीचर भी लेकर आ रहा है.
 
लाइव कैप्शन

इस फीचर के तहत अब आप अपने फोन पर चलनेवाले किसी भी चीज के साथ रीयल-टाइम कैप्शन देख सकेंगे. इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है. यह फीचर ऑफलाइन काम करता है. यह फीचर उन लोगों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है, जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है या फिर वे बधिर हैं.

क्यूआर कोड के जरिये वाइ-फाइ को साझा करना

एंड्रॉयड 10 के साथ, अब आप अपने वाइ-फाइ पासवर्ड को क्यूआर कोड के जरिये साझा कर सकते हैं. लेकिन क्यूआर कोड बनाने से पहले, आपको बायोमेट्रिक्स से गुजरना होगा या अपने फोन के पैटर्न / पिन कॉज सिक्योरिटी को एंटर करना होगा.

Comments

Popular posts from this blog

Top Technology Trends for 2019 and the Jobs They’ll Create

Top Technology Trends for 2019 and the Jobs They’ll Create  Technology Trends Technology is now evolving at such a rapid pace that annual predictions of trends can seem out-of-date before they even go live as a published blog post or article. As technology evolves, it enables even faster change and progress, causing the acceleration of the rate of change, until eventually, it will become exponential. Technology-based careers don’t change at that same speed, but they do evolve, and the savvy IT professional recognizes that his or her role will not stay the same. The IT worker of the 21st century will constantly be learning, out of necessity if not desire. What does this mean for you? It means staying current with technology trends. And it means keeping your eyes on the future, to know which skills you’ll need to know and what types of jobs you want to be qualified to do. Here are eight technology trends you should watch for in 2019, and some of the jobs that will ...

how to face an interview confidently

How to face an interview confidently....... People feel stressed as they hear about INTERVIEW . Most of them focus only on the questions to be answered in the Interview. But the interview is the test of not only knowledge but behaviour and honesty too. It does not matter where you went to school, the number of degrees you may hold, the experience you have or whom you know. It is important do the interview successfully. It is vital to approach interviews in the correct manner and with the right attitude, as that is the key to success.  These tips will help you to stay calm and focused instead of being a nervous wreck. Follow these to remain cool and confident in your interview and so achieve professionalism and be successful. Go prepared On the day of Interview know what not to do 1.Go prepared:- Research the Company ·           Do some homework, e.g. Find out about the company’s vision, goal, strategy, product...

मोदी सरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए तरीका

मोदी सरकार ने दिया ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका, यहां से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए तरीका कौन नहीं चाहते कि वह एक्स्ट्रा पैसे कमाए जाये| इसके लिए ऑनलाइन से एक्स्ट्रा पैसे कमाने के सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है जहां से आप अच्छे खा से पैसे कमा सकते हैं| इसलिए आज हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जरिये के बारे में बताने वाले हैं लेकिन इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए| आपको जानकर हैरानी होगी कि आप जैसे लोगों को सरकार घर बैठे ऑनलाइन कमाने का मौका दे रही है और आप सरकार के लिए डाटा एंट्री जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे ? वैसे आप मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया के बारे में तो जानते ही होंगे लेकिन डिजिटाइज इंडिया के बारे में कम लोग जानते होंगे| इसका फायदा कैसे उठाया जाए इसकी जानकारी भी बहुत कम ही लोगो को पता है तो आपको बता दे कि सरकार ने एक कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत आप हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं| इसलिए लिए आपके लिए लैपटॉप, इंटरनेट और टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए| दरअसल, सरकार को इस कैंपेन के जरिए पुरानी फाइलों का डिजिटलीकरण करना चाहती...