एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स By Prabhat Khabar | Updated Date: Aug 28 2019 8:07AM अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है. नेविगेशन सिस्टम : एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस लाइन की मदद से आप होम पर और दोनों तरफ जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं एवं मल्टीटास्किंग मेनू को प्रदर्शित करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप और होल्ड कर सकते हैं. प्राइवेसी परमिशन : यूजर्स की निजता को लेकर गूगल पहले से काफी सतर्क हो गया है. उसका मानना है कि निजता एंड्रॉयड का अनिवार्य हिस्सा है. इसी कारण यह उन तरीकों को बदल रहा है, जिससे एप्लीकेशन और सेवाओं की पहुंच निजी जानकारी तक हो सकती है. उदाहरण के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जब यह लोकेशन तक पहुंचने के लिए आपसे कहता है, तो आपके पास इसके लिए केवल अनुमति देने का विकल्प होता है. लेकिन अब 'परमिशन यूजेज'...
ALWAYS UPDATE YOUR KNOWLEDEGE
Comments
Post a Comment