Skip to main content

रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक-14, जानें क्या है खासियत

रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक-14, जानें क्या है खासियत


रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक-14, जानें क्या है खासियत
रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक 14 के 29 अगस्त को लॉन्च होने की उम्मीद है. इससे पहले यह लैपटॉप आठवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ मई में लॉन्च हो चुका है. यह नवीनतम वर्जन दसवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ आ रहा है. गिज्मोचाइना के अनुसार, रेडमीबुक 14 डिवाइस की कीमत, इसके वास्तविक मॉडल से कहीं ज्यादा होने का अनुमान है.

दसवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के अलावा, इस डिवाइस में 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. उम्मीद है कि लैपटॉप का यह नया वर्जन फुल-साइज कीबोर्ड से लैस होगा. इस डिवाइस के स्मार्ट 2.0 फीचर से लैस होने की भी उम्मीद है. इसकी बॉडी मेटल की बनी है. 4 जीबी रैम व 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस रेडमीबुक 14 के नवीनतम वर्जन के कनेक्टिविटी पोर्ट में बायीं ओर एचडीएमआइ आउट और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट लगे हैं.

वहीं इसके दायीं ओर यूएसबी 2.0 के साथ 3.5एमएम का ऑडियो जैक लगा है. शाओमी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलेगी और महज 34 मिनट में यह 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स

एंड्रॉयड-10 के लिए गूगल ला रहा है कुछ नये फीचर्स By  Prabhat Khabar | Updated Date: Aug 28 2019 8:07AM अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड क्यू का नाम आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 10 करने के बाद गूगल इसकी प्राइवेसी पर खासा ध्यान दे रहा है. वह एंड्रॉयड 10 के लिए अनेक फीचर्स ला रहा है. नेविगेशन सिस्टम :  एंड्रॉयड अब पुराने नेविगेशन आइकन की जगह आइफोनस्क्यू नेविगेशन लाइन का विकल्प लाने जा रहा है. इस लाइन की मदद से आप होम पर और दोनों तरफ जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं एवं मल्टीटास्किंग मेनू को प्रदर्शित करने के लिए ऊपर की तरफ स्वाइप और होल्ड कर सकते हैं.  प्राइवेसी परमिशन :  यूजर्स की निजता को लेकर गूगल पहले से काफी सतर्क हो गया है. उसका मानना है कि निजता एंड्रॉयड का अनिवार्य हिस्सा है. इसी कारण यह उन तरीकों को बदल रहा है, जिससे एप्लीकेशन और सेवाओं की पहुंच निजी जानकारी तक हो सकती है. उदाहरण के लिए, एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय जब यह लोकेशन तक पहुंचने के लिए आपसे कहता है, तो आपके पास इसके लिए केवल अनुमति देने का विकल्प होता है. लेकिन अब 'परमिशन यूजेज'...

KNOW THE BENEFITS OF FINO PAYMENT BANK ACCOUNT OPENING

FINO BHAVISHAY SAVING BANK ACCOUT        OPENING FOR   children from 10 to 17 years of age                                   Features & Benefits Zero balance savings account exclusively for children from 10 to 17 years of age Initial Funding: Rs. 349 (Including GST) Rate of Interest: 2.75% p.a. on EOD balance paid quarterly Aadhaar seeding facility to avail scholarship subsidy and other benefits directly in account Free cash deposit limit upto Rs 25,000 per month; thereafter 0.5% of transaction amount, min Rs 5 Free cash withdrawal at Fino branches Free SMS alerts Mobile Banking access to conveniently manage the account, anywhere and anytime

KNOW THE BENEFITS OF FINO PAYMENT BANK ACCOUNT OPENING

  FINO SARAL SAVING BANK ACCOUT  OPENING Features & Benefits Exclusive Salary savings account for selected Corporate employees only Monthly Average Balance Requirement: Nil Initial Funding: Nil Rate of Interest: Up to INR 1 lakh is 2.75% p.a. on EOD balance paid quarterly. Earn up to 6.25% p.a by opting for Sweep account facility (T&C Apply) Sweep account facility with partner bank for balances over one lakh rupees RuPay Classic/Platinum Debit Card loaded with exciting offers and benefits Accidental Insurance/Permanent disability cover of upto Rs 2 Lakhs linked with Platinum Debit Card Aadhaar seeding facility to receive LPG subsidy and other benefits directly in account Free limit for ATM transaction in a month: 3 times at Metro locations/5 times at non metro locations Free cash deposit limit upto Rs 25,000 per month; thereafter 0.5% of transaction size Free cash withdrawal at Fino branches Value Added SMS alert facility on nominal charges of Rs 5 per month Mobile Ban...