अगर आप भी बनाये रखना चाहते है लंबे समय तक ये सबन्ध तो अपनाये ये टिप्स

रिलेशनशिप में पड़ना और उसे अच्छे तरीके से निभाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। भले ही चाहे कितनी सारी आदतें, पसंद एक जैसी ही क्यों न हो। आजकल तो सोशल मीडिया भी रिश्ते तोड़ने और जोड़ने का बड़ा अड्डा बन गया है। इसकी वजह से कई बार कई सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं।कई बने बनाए रिश्ते भी खत्म होने की कगार पर आ जाते हैं। लेकिन रिलेशनशिप को सही तरीके से चलाने के लिए इन समस्याओं को जानना और उन्हें खत्म करना बहुत जरूरी है।
# रिलेशनशिप में ईमानदारी और सच्चाई की चाहत हर पार्टनर को होती है, लेकिन बहुत कम लोग ही इस पर कायम रह पाते हैं। ज्यादातर पार्टनर ये सोचकर डर जाते हैं कि कहीं उनकी छोटी सी गलती से बात बढ़ न जाए, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि ऐसी चीजों को शेयर कर वो ट्रस्ट भी गेन कर सकते हैं।
# रिश्ता जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, पुरुष हो या महिला दोनों ही एक-दूसरे में कोई न कोई कमी निकालने लगते हैं। दोनों एक-दूसरे की नेगेटिव साइड देखने लगते हैं। किसी को कोई आदत अच्छी नहीं लगती, तो किसी को कोई। दोनों यह भूल जाते हैं कि कभी इन आदतों को अपनाकर ही रिलेशनशिप की शुरुआत की थी।
# सिर्फ कार्ड और गिफ्ट्स में सेलिब्रेशन को न समेटें। हालांकि, ये फिलिंग्स को जाहिर करने का अच्छा तरीका है, लेकिन फिर भी बर्थडे हो या सालगिरह, इन स्पेशल डेज़ को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट करना न भूलें। चीज़ों को स्पेशल बनाएं और फिर देखें इसका असर।
# ज्यादतर लोगों को सिर्फ बोलने की आदत होती है। सुनना उन्हें कम ही पसंद होता है। वो अगर सुन भी लेते हैं, तो चीज़ों को समझते नहीं हैं। किसी भी हेल्दी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को सुनना और समझने की कोशिश करना बहुत जरूरी होता है।
# रिलेशनशिप में इगो कई सारी समस्याएं खड़ी करती है। इसलिए एटिट्यूड और इगो के बीच के फर्क को जानना बहुत जरूरी है। एटिट्यूड आपको सबसे अलग बनाता है, लेकिन इगो सबसे अलग कर देता है। तो कोशिश करें ये जानने की कि पार्टनर को क्या चीजें पसंद हैं।
अगर है आप का पार्टनर नाराज तो करे इस तरह की बाते

किसी भी रिलेशनशिन में रूठना और मनाना तो चलता ही रहता है। अगर आपका पार्टनर भी आपसे नाराज चल रहा है, तो देर किए बिना तुरंत उसे मनाएं। देर करेंगे, तो हो सकता है कि चीजें बिगड़ जाएं और इतनी बड़ी हो जाएं कि फिर आप उन्हें संभाल ना पाएं।आपने छोटा सा मजाक किया और आपका पार्टनर दूसरी तरफ मुंह फुलाकर दूसरे कोने में जा बैठा। आप बार-बार उनको मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं हो रहे। जाहिर है, ऐसे में आपका भी मूड अपसेट हो सकता है, लेकिन आप कतई हिम्मत ना हारें। फिर कहा भी गया है कि रूठे रब को मनाना आसान है, रूठे यार को मनाना मुश्किल है। आगे जानें पार्टनर को कैसे मनाएं…
# सबसे पहले अगर आपका पार्टनर आपसे रूठा है तो उसे माफी मागने से पहले प्लीज शब्द जरूर लगाएं। झगड़े में आपकी गलती हो या न हो तो भी अपने पार्टनर से माफी मांग लें। ऐसा करने से आपके पार्टनर की नजरों में आपकी इज्जत बढ़ जाएगी और वह अपना गुस्सा भूल जाएंगे।
# लडाई़-झगडे़ वाली बातों को दिमाग में रखे कर अपनी टैंशन न बढ़ाएं नहीं तो अपका रिलेशन और भी खराब हो सकता है। ऐसे में अपने मूड को अच्छा रखने के लिए कहीं बाहर जाकर अपको रिलैक्स करना चाहिए।
# अगर में रूठे पार्टनर को सामने मनाने की हिम्मत न पड़ रही हो तो एेसे में मोबाइल पर टैक्स्ट लिख कर या फिर लैटर में लिख कर अपने मन की बात कह देनी चाहिए।
# अगर आप फनी टाइप के इंसान हैं तो आप अपने पार्टनर का मूड को ठीक करने के लिए उनके साथ मजाक कर सकते हैं।
# रूठे पार्टनर को मनाने के लिए आप कुछ समय के लिए रोमांटिक बन कर उनके कान में मीठी आवाज से अपने प्यार का इजहार करें। एेसा करने से वह मान भी जाएंगे और आप में प्यार भी बढ़ जाएगा।
Comments
Post a Comment