रवीन टंडन पाकिस्तान पर बरसीं, ट्विट कर बोलीं कि आतंकवाद और जंग के बीच होता है फर्क
दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विट किया और दोनों देशों से एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही है। रवीना ने ट्विट में लिखा, ”आतंकवाद और जंग के बीच में फर्क होता है। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के नहीं। क्यों देश एकता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ नहीं लड़ते बजाय इसके कि उन्हें पनाह देते हैं? जब भी कोई निर्दोष मारा जाता है तो आतंकवादी अपने मनसूबों में कामयाब हो जाते हैं।” रवीना इतना कह कर नहीं रुकी और उन्होंने एक और ट्विट किया।
इसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बरसी हैं। रवीना ने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान को अब आतंकवाद को पनाह देना बंद कर देना चाहिए। ”आज , कल और हमेशा कभी अगर आतंकवादी को मारा जाता है फिर चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार, भारत हमेशा इसका स्वागत करेगा। जब कभी भी कोई निर्दोष मारा जाएगा इस पार या उस पार, भारत हमेशा दुखी होगा। लेकिन ये देखकर दुख होता है कि जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं उनके साथ ऐसा नहीं है।”
Comments
Post a Comment