ये हैं टॉप 5 डीजल कार जो पीती हैं कम तेल, जानें कितना देती हैं माइलेज
तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आजकल हर आदमी वो गाड़ी लेने का प्लान करता है, जिसका माइलेज अच्छा हो और वो कम से कम तेल पिए

तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आजकल हर आदमी वो गाड़ी लेने का प्लान करता है, जिसका माइलेज अच्छा हो और वो कम से कम तेल पिए. आज हम आपको ऐसी ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो माइलेज के मामले में बेहद शानदार हैं और आपकी जेब पर भी कम बोझ डालती हैं. जानिए कौन सी हैं टॉप 5 सबसे कम तेल पीने वाली डीजल गाड़ियां और कितना है इनका माइलेज
- मारुति सुजुकी डिजायर: इस कार के डीजल वेरिएंट का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 28.4kmpl का है. डिजायर मारुति की

- टाटा टिएगो: टाटा की ये हैचबैक अपने शानदार माइलेज के लिए ही जानी जाती है. टिएगो का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 27.27kmpl का है.
- स्विफ्ट: ये कार अपने आप में बेहद खास है और आज भी मार्केट को डोमिनेट करती है. स्विफ्ट मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट डीजल कार है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 28.4kmpl का है.

- सियाज हाइब्रिड: ये मिडसाइज सिडान कार का एवरेज कमाल का है. सियाज का 1.5-litre डीजल इंजन 26.82kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज देता है.

- बलेनो: मारुति सुजुकी की इस कार को मोस्ट-फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार भी कहा जा सकता है. इसमें BS6 कम्पलाइंट वाला हाईब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है. जो कि 27.39kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज देता है.

THANK YOU!

Comments
Post a Comment